2023 Vijaya Ekadashi Vrat, fasting date and Parana time

Vijaya Ekadashi 2023 -

विजया एकादशी का व्रत हर साल फाल्गुन माह की कृष्ण पक्ष की एकादशी के दिन मनाई जाती है.. एकादशी का पर्व भगवान श्रीहरि विष्णु को समर्पित है, जो समस्त समस्याओं को दूर सिर्फ एकादशी व्रत के माध्यम से करते है.. हर माह में दो एकादशी के व्रत होते है, एक शुक्ल पक्ष की और दूसरी कृष्ण पक्ष की.. सभी एकादशी का फल भी उसे के अनुसार श्रीहरि विष्णु देते है.. विजया एकादशी का व्रत, सभी बुरी शक्तियों और नकारात्मक ऊर्जा को समाप्त करने और शत्रुओं पर विजय प्राप्त करने का फल देती है.. विजया एकादशी की कथा भी भगवान श्रीराम से जुड़ी हुई है, जिसमें उन्होनें रावण का वध कर शत्रुओं पर विजय प्राप्त की थी.. आईए अब जानते है विजया एकादशी का शुभ मुहूर्त, पूजा-विधि, महत्व और कथा..

 

विजया एकादशी मुहूर्त और तिथि

 

विजया एकादशी की तिथि – एकादशी तिथि का प्रारंभ 16 फरवरी दिन गुरूवार को होगा और इसी दिन याचक एकादशी का व्रत रख सकता है.. एकादशी तिथि का पारण अगले दिन 17 फरवरी दिन शुक्रवार को होगा..

 

विजया एकादशी मुहूर्त – व्रत आरंभ 16 फरवरी प्रात: 05 बजकर 32 मिनट से लेकर… व्रत पारण 17 फरवरी प्रात: 02 बजकर 49 मिनट पर  

 

विजया एकादशी महत्व

वैसे तो सभी एकादशी के अपने अलग-अलग महत्व है, किंतु विजया एकादशी का प्रभाव वर्तमान और पूर्व जन्म के सभी पापों को नष्ट कर देता है.. विजया एकादशी का व्रत करने से श्रीहरि विष्णु याचक के सभी कष्टों को समाप्त कर देते है, बुरी शक्तियों पर विजय प्राप्त करने की शक्ति देते है.. शत्रुओं को परास्त करते है तथा याचक की इच्छा को पूर्ण करते है.. कहते है विजया एकादशी के व्रत का वर्णन पद्मपुराण और स्कंद पुराण में किया गया है.. प्राचीन काल में भी राजा और महाराजा युद्ध से पहले विजया एकादशी के व्रत को कर युद्ध में विजय प्राप्त करने के लिए श्रीहरि विष्णु का आशीर्वाद लिया करते थे..

 

विजया एकादशी पूजा विधि

 

विजया एकादशी व्रत में याचक को सुबह ब्रह्म-मुहूर्त में उठना चाहिए.. गंगाजल से स्नान कर स्वच्छ वस्त्र धारण करें..

 

मंदिर को स्वच्छ कर श्रीहरि विष्णु को स्नान करवाएं, फिर उन्हें पीले वस्त्र प्रदान करें..

 

मंदिर में मूर्ति स्थापित करने से पहले कलश पर आम से पत्तों से घेरा बना ले, इसके बाद नारियल पर कलावा बांध कर कलश पर रखें और मंदिर में मूर्ति स्थापित करें..

 

घी का दीपक जलाएं और भगवान को सात्विक भोग लगाएं, भोग में तुलसी के पत्ते अवश्य रखें.. एकादशी के दिन तुलसी के पौधे में जल बिल्कुल भी ना डाले, कहते है कि देवी तुलसी रविवार और एकादशी के दिन निर्जला व्रत करती हैं, जिससे वे कुछ भी ग्रहण नहीं करती.. एकादशी के दिन तुलसी के पौधे में पानी डालने से उनका व्रत खंडित हो जाता है, जिस कारण देवी तुलसी, श्रीहरि विष्णु और माता लक्ष्मी आपसे रुष्ट हो सकते है..

 

एकादशी के दिन केवल एक बार ही फलाहार करें, रातभर में विष्णुजी के नाम का जागरण कर या फिर उनके नाम की माला का जाप कर अगले दिन प्रात: व्रत का पारण किया जाता है.. एकादशी व्रत के पारण के समय याचक मंदिर में या किसी जरुरतमंद को कुछ दान करें..

 

विजया एकादशी व्रत कथा

 

कथा के अनुसार जब रावण ने देवी सीता का हरण किया था, तब उन्हें खोजने के लिए श्रीराम की सेना समुंद्रतट के किनारे पहुंचे, श्रीराम जी ने लक्ष्मण जी से प्रश्न किया, कि हम सभी इस समुंद्र को कैसे पार करेंगे.. लक्ष्मण जी ने कहा हे पुराण पुरुषोत्तम, आप आदिपुरुष हैं, आप सब जानते हैं.. यहां से आधा योजन दूरी पर कुमारी द्वीप में वकदालभ्य नाम के मुनि रहते हैं, आप उनके पास जाकर इसका उपाय पूछिए..

 

लक्ष्मणजी के इस प्रकार के वचन सुनकर श्री रामचंद्रजी वकदालभ्य ऋषि के पास गए और उनको प्रमाण करके बैठ गए.. मुनि ने भी उनको मनुष्य रूप धारण किए हुए पुराण पुरुषोत्तम समझकर उनसे पूछा कि हे राम! आपका आना कैसे हुआ? रामचंद्रजी कहने लगे कि हे ऋषिवर, मैं अपनी सेना सहित आपके पास सहायता के लिए आया हूं और अपनी पत्नी देवी सीता की खोज के लिए लंका जा रहा हूं.. आप कृपा करके समुंद्र पार करने का कोई मार्ग बताईए… वकदालभ्य ऋषि बोले कि हे राम! फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी का उत्तम व्रत करने से निश्चय ही आपकी विजय होगी, साथ ही आप समुंद्र भी अवश्य पार कर लेंगे.. वकदालभ्य ऋषि के कहे अनुसार श्रीराम ने एकादशी का व्रत किया, जिस प्रकार उन्होनें बड़ी आसानी से समुद्र पार किया और रावण का अंत किया..

Jaya Ekadashi 2023: Date, Muhurat, Vrat Vidhi, Katha

जया एकादशी 2023 -

सनातन धर्म में एकादशी का विशेष महत्व है, क्योंकि एकादशी व्रत करने से अनेकों गुणा फल की प्राप्ति होती है। साल में 24 से 26 एकादशी के व्रत होते है, जिनका अपना अलग महत्व होता है, वैसे ही जया एकादशी व्रत का अपना अलग महत्व है। यह एकादशी माघ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी को मनाया जाएगा। जया एकादशी का व्रत नीच योनि, प्रेत, भूत आदि को नष्ट कर विशेष फल देता है। जया एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती है। इस दिन सात्विक रूप से एक समय फलहार करके भगवान विष्णु का स्मरण किया जाता है। जया एकादशी को भूमि एकादशी और भीष्म एकादशी के रूप में भी मनाया जाता है।

 

जया एकादशी का मुहूर्त

पंचांग के अनुसार जया एकादशी तिथि 31 जनवरी 2023 सुबह 11 बजकर 53 मिनट पर आरंभ होगी और 1 फरवरी 2023 को दोपहर बाद 02 बजकर 01 मिनट पर समाप्त हो जाएगी. शास्त्रों में उदया तिथि के अनुसार ही एकादशी का व्रत मान्य होता है, इसलिए 1 फरवरी के दिन जया एकादशी का व्रत रखा जाएगा.

 

जया एकादशी की पूजा

जया एकादशी में भगवान विष्णु की पूजा की जाती है। ऐसे में व्रत रखने वाले याचक को ब्रह्म-मुहूर्त में उठकर नहाने के पानी में गंगाजल मिलाकर स्नान करना चाहिए। फिर साफ वस्त्र पहनकर भगवान विष्णु की पूजा करें। यदि याचक पीले रंग के वस्त्र पहनकर भगवान विष्णु की पूजा करता है तो देव प्रसन्न होते है, क्योंकि भगवान विष्णु की प्रिय रंग पीला है। पूजा के समय भगवान को पीली चीजों का भोग लगाएं और चढ़ाएं। ऐसे में पीला अंगोछा सामर्थयनुसार दान करें, पीले पुष्प और फल चढ़ाएं। विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें और जो फल और मिष्ठान भगवान को भोग लगाया है उसे प्रसाद के रूप में बांटे.. द्वादशी के दिन ब्राह्मणों को भोजन करवाकर उन्हें जनेऊ सुपारी देकर विदा करें फिर भोजन करें। एकादशी के दिन याचक कुछ भी खाने से पहले किसी को या मंदिर में जाकर दान अवश्य करें.. ऐसा करने से देव प्रसन्न होते है, क्योंकि इस दिन दान की मान्यता अधिक होती है..

 

जया एकादशी व्रत कथा

पौराणिक कथाओं के अनुसार एक समय स्वर्गलोक पर नंदन वन में उत्सव चल रहा था.. इस उत्सव में सभी देवता, सिद्ध संत और दिव्य पुरूष उपस्थित थे.. उत्सव में गंधर्व गायन कर रहे थे और गंधर्व कन्याएं नृत्य प्रस्तुत कर रही थीं.. सभा में माल्यवान नामक एक गंधर्व और पुष्पवती नामक गंधर्व कन्या का नृत्य चल रहा था.. इसी बीच पुष्पवती की नज़र माल्यवान पर पड़ी और वह मोहित हो गई.. पुष्पवती सभा की मर्यादाओं को भूलकर ऐसा नृत्य करने लगी, जिससे माल्यवान उसकी ओर आकर्षित हो.. माल्यवान गंधर्व कन्या के नृत्य को देखकर सुध बुध खो बैठा और गायन की मर्यादाओं से भटक गया, जिससे सुर ताल उसका साथ छोड़ गये..

 

स्वर्ग के राजा इन्द्रदेव को पुष्पवती और माल्यवान के अमर्यादित कृत्य पर क्रोध आया और उन्होंने दोनों को स्वर्गलोक से निकालकर मृत्युलोक पर जीवन व्यतीत करने का श्राप दिया.. मृत्यु लोक में नीच पिशाच योनि में दोनों को जन्म मिला.. श्राप के कारण दोनों पिशाच बन गये और हिमालय पर्वत पर एक वृक्ष पर दोनों का निवास स्थान बन गया.. पिशाच योनि में रहकर दोनों ने बहुत कष्ट झेला.. एक बार माघ शुक्ल पक्ष की एकादशी के दिन दोनो अत्यंत दु:खी थे.. उस दिन उन्होनें भोजन ना करके केवल फलहार पर रहे.. रात्रि के समय दोनों को ठंड लगने के कारण निद्रा नहीं आई और ठंड के कारण उनकी मृत्यु हो गई.. जाने – अनजाने में जया एकादशी के दिन दोनों ने फलहार करके रात को जागकर एकादशी का व्रत समपूर्ण कर लिया था, जिस कारण दोनों को पिशाच योनि से मुक्ति मिल गई.. अब माल्यवान और पुष्पवती पहले से भी सुन्दर और गुणवती हो गए और स्वर्गलोक में उन्हें स्थान मिल गया..

 

देवराज इंद्र ने जब दोनों को देखा तो चकित रह गये और पिशाच योनि से मुक्ति कैसी मिली यह प्रश्न पूछा.. माल्यवान ने देवराज इंद्र को जया एकादशी के व्रत की सारी बात बताई और फिर भगवान ने उन्हें पिशाच योनि से मुक्त कर दिया.. इन्द्र इससे अति प्रसन्न हुए और कहा कि आप जगदीश्वर के भक्त हैं इसलिए आप अब से मेरे लिए आदरणीय है आप स्वर्ग में आनन्द पूर्वक विहार करें..

 

श्रीकृष्ण ने भी जया एकादशी के महत्व में बताया, कि इस दिन जगपति जगदीश्वर भगवान विष्णु ही सर्वथा पूजनीय हैं। जो श्रद्धालु भक्त इस एकादशी का व्रत रखते हैं उन्हें दशमी तिथि को एक समय आहार करना चाहिए। इस बात का ध्यान रखें कि आहार सात्विक हो। एकादशी के दिन श्री विष्णु का ध्यान करके संकल्प करें और फिर धूप, दीप, चंदन, फल, तिल, एवं पंचामृत से हरि विष्णु की पूजा करें..

Saphala Ekadashi 2022 Vrat Date, Rituals and Significance

Safla Ekadashi 2022 -

9 दिसंबर 2022 से पौष माह की शुरूआत हो रही है.. साल 2022 की आखिरी एकादशी कृष्ण पक्ष में पड़ने वाली है, जिसे सफला एकादशी के नाम से जाना जाता है.. सफला एकादशी का महत्व इसलिए भी अधिक है क्योंकि ये एकादशी का फल व्यक्ति के नाम के अनुसार उसे फल दान करता है। व्यक्ति अपने ज्ञान, विवेक और कार्य के अनुसार सफलता प्राप्त करता है। भगवान श्री हरि विष्णु एकादशी का फल उनके गुण के अनुसार प्रदान करते है। नारायण व्यक्ति को सफला एकादशी का फल भाग्य और उसकी इच्छानुसार देते है। तो आईए जानते है सफला एकादशी का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, व्रत कथा और किन बातों का रखना है ध्यान?

 

सफला एकादशी शुभ मुहूर्त

 

एकादशी तिथि प्रारम्भ – 19 दिसम्बर, दिन सोमवार प्रात: 03 बजकर 32 मिनट से

 

एकादशी तिथि समाप्त – 20 दिसम्बर, दिन मंगलवार प्रातः 02 बजकर 32 मिनट तक

 

व्रत पारण समय- 20 दिसम्बर, दिन मंगलवार सुबह 08 बजकर 05 मिनट से 09 बजकर 13 मिनट के बीच

 

सफला एकादशी व्रत कथा

पुद्मपुराण के अनुसार चंपावती नगरी के राजा महिष्मान का राज्य था. राजा के पांच पुत्र थे जिसमें सबसे बड़ा बेटा लुंभक चरित्रहीन था, वह हमेशा पाप कर्मों में लिप्त रहता था. नशा करना, तामसिक भोजन करना, वैश्यावृति, जुआं, ब्राह्मणों का अनादर और देवताओं की निंदा करना उसकी आदत बन चुकी थी. राजा ने परेशान होकर उसे राज्य से बेदखल कर दिया.

 

पिता ने राज्य से बाहर निकाल दिया तो लुंभक जंगल में रहने लगा. एक बार भीषण ठंडी की वजह से वह रात में सो नहीं पाया. रातभर ठंड में कांपता रहा जिसके कारण वह मूर्छित हो गया. उस दिन पौष माह के कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि थी. अगले दिन जब होश आया तो अपने पाप कर्मों पर पछतावा हुआ और उसने जंगल से कुछ फल इक्ट्‌ठा किए और पीपल के पेड़ के पास रखकर भगवान विष्णु का स्मरण किया.

भयानक पड़ती सर्द के कारण उसे नींद नहीं आई, वह जागरण कर श्रीहरि की आराधना में लीन था. ऐसे में अनजाने में उसने सफला एकादशी का व्रत पूरा कर लिया.

 

सफला एकादशी व्रत के प्रभाव से उसने धर्म का मार्ग अपना लिया और सत्कर्म करने लगा. राजा महिष्मान को जब इसकी जानकारी हुई, तो उन्होंने लुंभक को राज्य में वापस बुलाकर राज्य की जिम्मेदारी सौंप दी. कहते हैं तभी से सफला एकादशी का व्रत किया जाता है. ये सर्वकार्य सिद्ध करने वाली एकादशी मानी जाती है.

 

सफला एकादशी के नियम

एकादशी व्रत के दिन भोजन का विशेष ध्यान रखना चाहिए। इस दिन व्यक्ति को चावल का सेवन बिलकुल नहीं करना चाहिए। साथ ही इस दिन व्यक्ति को सादे भोजन का सेवन करना चाहिए। इस दिन खाने में प्याज लहसुन का प्रयोग वर्जित है। इस दिन मांसाहार का सेवन करना पाप की श्रेणी में आता है।

 

व्रत के दिन व्यक्ति को ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए और मन को शांत रखना चाहिए। एकादशी तिथि के दिन अपने मुख से अपशब्दों का प्रयोग ना करें और विवादों से दूरी बना लें। साथ ही मन में श्रद्धाभाव जागृत रखने के लिए पूजा में लिप्त रहे या ‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय’ मंत्र का जाप निरंतर मन ही मन करते रहें।

 

एकादशी व्रत के दिन व्यक्ति को ब्रह्म मुहूर्त में उठना चाहिए और स्नान-ध्यान के बाद सूर्य देव को अर्घ्य देना चाहिए। इसके बाद ही व्रत का संकल्प लें और दोपहर या शाम के समय व्यक्ति को नहीं सोना चाहिए, एकादशी के दिन झूठ न बोलें।

 

एकादशी तिथि के दिन व्यक्ति को तुलसी के पत्तों को नहीं तोड़ना चाहिए। ऐसा करना अशुभ माना जाता है और भगवान विष्णु इस कार्य से क्रोधित हो जाते हैं। साथ ही इस दिन घर में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए। इसके साथ इस दिन लकड़ी के दातुन का प्रयोग नहीं करना चाहिए।

 

इस दिन भूल से भी बाल या नाखून काटने की गलती ना करें। साथ ही इस दिन घर में झाड़ू का प्रयोग ना करें। इससे चींटी या किसी छोटे जीव की मृत्यु का और जीव हत्या का भय निरंतर बना रहता है। साथ ही इस दिन सामर्थ्य के अनुसार किसी गरीब को जरूरत की चीजों का दान जरूर करें।