‘भक्ति सुर 2022 - भक्ति भाव का नया दौर’

आपके पास है आवाज, तो हो जाइये तैयार

हम लेकर रहे हैं सिंगिंग टैलेंट का सबसे बड़ा मंच

भक्ति सुर भक्ति भाव का नया दौर

सिर्फ श्रद्धा एम एच वन पर

 

 



श्रद्धा एम एच वन चैनल लेकर रहा है एक नया शो, जिसमें हम करेंगे नएसुरों की खोज यदि आप में है भक्ति और अपनी आवाज को लोगों तक पहुंचाने के लिए ढूंढ रहे हैं एक प्लेटफॉर्म तोभक्ति सुर 2022’ का मंच है आपके लिए तैयार।

भक्ति सुर 2022 में हो रहे सिंगिंग ऑडिशन के लिए आवेदन।

 

इस ऑडिशन की प्रक्रिया निःशुल्क और ऑनलाइन है। यह ऑडिशन 18 से 40 की उम्र के सभी सुरसाधकों के लिए खुला है, आप यहां ऑडिशन देकर अपनी किस्मत आजमा सकते हैं।

 

श्रद्धा एम एच वन चैनल केभक्ति सुरशो से आप राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकते हैं।



ऑनलाइन सिंगिंग ऑडिशन कैसे दें?

 

  • भक्ति सुर के लिए महिला और पुरूष दोनों आवेदन कर सकते हैं।
  • भक्ति सुर में आवेदन के लिए उम्र 18 से 40 वर्ष।
  • ऑडिशन के लिए आप अपने पसंद का कोई भी भजन / भेंट गाकर उसका वीडियो हमारे दिए गये नंबर पर भेजें।
  • वीडियो रिकॉर्डिंग से पहले आपको एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होगा।
  • रजिस्ट्रेशन के लिए अपना नाम, पता, व्हाट्सएप नंबर, ईमेल और अपने शहर का नाम नीचे दिए गए फॉर्म में भरें, इसके बाद आप दिए गए नंबर पर खुद के द्वारा की गई वीडियो रिकॉर्डिंग भेजें
  • इन सभी विकल्पों को पूरा करने के बाद आपका ऑडिशन स्वीकार किया जाएगा और जल्द ही आपका परिणाम आपके व्हाट्सएप नंबर पर सूचित किया जाएगा या आपको चैनल के द्वारा कॉल की जाएगी।
  • जिन लोगों का चयन होगा उन्हें संगीत जगत के दिग्गजों के सामने गाने का सुनहरा अवसर मिलेगा
  • यदि आपके परिवार, मित्र, रिश्तेदार या आसपड़ोस में कोई अच्छा गाता है, जिसकी आवाज तमाम लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं तो उन तक भी यह संदेश पहुंचाएं।

भक्ति सुर भक्ति भाव का नया दौर 2022′

    • रजिस्ट्रेशन के लिए 8920498138 नंबर पर संपर्क करें या अपनी जानकारी आप हमें मैसेज कर सकते हैं।

 

अपनी जानकारी भेजें

भजन / भेंट की कम से कम 30 सेकेंड की वीडियो रिकॉर्ड करके हमे भेजें

आधार कार्ड, वोटर आई.डी, और अन्य कोई पहचान पत्र

जन्म प्रमाण पत्र ( जन्म सर्टिफिकेट, शिक्षा प्रमाण पत्र )