नए साल 2023 में मकर संक्रांति की तिथि में परिवर्तन हुआ है.. हर साल मकर संक्रांति से ठीक एक दिन पहले लोहड़ी का पर्व मनाया जाता है, जिसकी तिथि 13 जनवरी होती है, लेकिन साल 2023 में तिथियों में परिवर्तन के कारण और मुहूर्त को ध्यान में रखते हुए लोहड़ी का पर्व 14 जनवरी को मनाया जा रहा है, जिसके कारण मकर संक्रांति का पर्व एक दिन बाद 15 जनवरी 2023, दिन रविवार को मनाया जाएगा. रविवार का दिन भगवान सूर्य को समर्पित है और इस दिन सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने के साथ ही उत्तरायण का प्रारंभ होगा. मकर संक्रांति के अवसर पर पवित्र नदियों में स्नान करना या फिर घर पर ही पानी में गंगाजल मिलाकर स्नान करने से पूण्यों की प्राप्ति होती है. स्नान के बाद सूर्य देव की पूजा कर मकर संक्रांति का दान करें. इस दिन दान करने से कई गुना पुण्य फलों की प्राप्ति होती है. ज्योतिषाचार्यों के कथन के अनुसार मकर संक्रांति पर दान करने से सूर्य, शनि समेत 6 ग्रहों से जुड़े दोष दूर होते हैं. ये सभी ग्रह शुभ फल प्रदान करते हैं. आइए जानते हैं कि मकर संक्रांति पर किन वस्तुओं का दान करना ग्रहों और भाग्य की प्रबलता के लिए उत्तम है.
मकर संक्रांति का शुभ मुहूर्त
15 जनवरी को मकर संक्रांति पर सुबह 07 बजकर 15 मिनट से लेकर शाम 05 बजकर 46 मिनट तक मकर संक्रांति का पुण्यकाल रहेगा. इस अवधि में स्नान, दान-धर्म के कार्य बहुत ही शुभ माने जाते हैं. चूंकि मकर संक्रांति का पर्व रविवार के दिन पड़ रहा है तो इससे त्योहार का महत्व और भी ज्यादा बढ़ जाता है, क्योंकि यह वार सूर्य देव को ही समर्पित है. इसके अलावा, इस दिन दोपहर 12 बजकर 09 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 52 मिनट तक अभिजीत मुहूर्त रहेगा और और दोपहर 02 बजकर 16 मिनट से लेकर दोपहर 02 बजकर 58 मिनट तक विजय मुहूर्त रहेगा.
किन वस्तुओं का करें दान?
मकर संक्रांति के अवसर पर हर व्यक्ति को स्नान के बाद तिल का दान करना चाहिए. हो सके तो इस दिन आप काले तिल का दान करें. यदि काला तिल नहीं है तो सफेद तिल ही दान करें. ऐसा करने से सूर्य देव की कृपा से धन और धान्य बढ़ता है और शनि दोष भी दूर होता है. कहा जाता है कि जब सूर्य देव मकर संक्रांति पर शनि देव के घर पहुंचे थे तो शनि देव ने काले तिल से उनका स्वागत किया था.
मकर संक्रांति के दिन गुड़ का दान अवश्य करें. इस एक दान से आपके तीन ग्रहों सूर्य, गुरु और शनि के दोष दूर होते हैं. गुड़ को गुरु ग्रह से संंबंधित मानते हैं. सूर्य को प्रबल करने के लिए भी गुड़ का दान होता है. मकर संक्रांति के दिन गुड़ और काले तिल से बने लड्डू का दान किया जाता है.
मकर संक्रांति के अवसर पर पूजा के बाद गरीबों को कंबल और गर्म कपड़ों का दान अपनी क्षमता के अनुसार करना चाहिए. यदि आप ऐसा करते हैं तो आपकी कुंडली में राहु ग्रह से जुड़े दोष दूर होंगे और उसके सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेंगे.
यदि आप मकर संक्रांति पर चावल, खिचड़ी, गुड़, काला तिल और कंबल का दान करते हैं तो सूर्य, शनि, बुध, गुरु, चंद्रमा और राहु ग्रह से जुड़े दोष दूर होंगे और भाग्य मजबूत होगा. इन वस्तुओं के अलावा आप अपनी राशि के अनुसार भी वस्तुओं का दान कर सकते हैं.
MH ONE TV NETWORK PVT. LTD
Regd. Office: Khasra No.51/1 Min, 51/10 Min,51/26 Min & 52/6 Min At Village Bakoli Alipur, Main G.T. Karnal Road Delhi-110036, India.
Phone – 011-40402000