माघ माह की अमावस्या को मौनी अमावस्या के नाम से जाना जाता है. इस साल मौनी अमावस्या 21 जनवरी 2023, दिन शनिवार को है.. माघी यानी मौनी अमावस्या साल 2023 की पहली अमावस्या होगी.. मान्यता है कि मौनी अमावस्या पर गंगा स्नान करने से व्यक्ति के पिछले और वर्तमान जन्म के पाप खत्म हो जाते हैं.. साल में यही एकमात्र अमावस्या है जिसमें मौन व्रत का विशेष महत्व है.. शास्त्रों के अनुसार मौनी अमावस्या पर मौन व्रत रखने से कई तरह के लाभ मिलते हैं. आइए जानते मौनी अमावस्या पर मौन व्रत का महत्व और लाभ.
मौनी अमावस्या 2023 मुहूर्त
माघ अमावस्या तिथि शुरू- 21 जनवरी 2023, सुबह 06 बजकर 17 मिनट पर
माघ अमावस्या तिथि समाप्त- 22 जनवरी 2023, सुबह 02 बजकर 22 मिनट
मौनी अमावस्या पर मौन व्रत करने के लाभ
पापों से मिलती है मुक्ति – मौनी अमावस्या के दिन मौन रहकर व्रत करने से व्यक्ति के भीतर के विकार नष्ट हो जाते हैं. इस दिन मौन व्रत का पालन करने वालों के वाणी दोष दूर हो जाते हैं. इंद्रियों पर काबू करने की शक्ति मिलती है. इस दिन मौन रहकर दान-स्नान करने से आत्मविश्वास में वृद्धि होती है और व्यक्ति के अंदर आध्यात्मिकता का विकास होता है..
कालसर्प और पितृदोष से मुक्ति – मौनी अमावस्या पर मौन रहकर भगवान विष्णु की आराधना औरे पितरों की शांति के लिए तर्पण करने पर पितृ दोष और कालसर्प दोष खत्म हो जाता है. इस दिन मौन रहकर पूजा, भजन और मंत्र जाप करने से कई गुना अधिक पुण्य प्राप्त होता है..
16 गुना अधिक फल – मौनी अमावस्या पर मनु ऋषि का जन्म हुआ था. बुद्ध ने कहा है कि मौन व्रत उदासी, ग्लानि और दुख को निगल जाता है और आनंद और प्रेम को जन्म देता है. धार्मिक मान्यता है कि अगर मौनी अमावस्या पर दिनभर मौन व्रत नहीं रख सकते तो सवा घंटे का मौन व्रत करने से 16 गुना अधिक फल प्राप्त होता है.
मौनी अमावस्या पर स्नान महत्व
सनातन धर्म में गंगा स्नान को सबसे पवित्र स्नान माना गया है.. गंगा और अन्य नदियों के स्नान की पवित्रता का संबंध समुद्र मंथन से जुड़ा है.. पौराणिक कथा के अनुसार, जब देवों और असुरों ने मिलकर समुद्र मंथन किया, तो समुंद्र से भगवान धनवंतरि अमृत कलश लेकर प्रकट हुए थे. अमृत कलश को पाने के लिए देवताओं और असुरों के बीच विवाद हुआ और छीना-झपटी होने लगी. इसी दौरान कलश से अृमत की कुछ बूंदे प्रयागराज, हरिद्वार, उज्जैन और नासिक जैसी पवित्र नदियों में गिर गई. अमृत गिरने के कारण ही ये नदियां पवित्र हो गईं. यही कारण है कि पर्व-त्योहार, पूर्णिमा, अमावस्या और विशेष तिथियों में नदी स्नान और विशेषकर गंगा स्नान की परंपरा है..
मौनी अमावस्या के नियम
मौनी अमावस्या के दिन प्रातःकाल याचक को नंदी, सरोवर या पवित्र कुंड में स्नान करना चाहिए. इसके बाद सूर्य देव को अर्घ्य दे.. मौनी अमावस्या पर व्रत का संकल्प लेने के बाद मौन रहने का प्रयास करें.. किसी भी व्यक्ति से बहस या अपशब्द ना कहें.. बेहतर हो की आप किसी की चुगली ना करें.. किसी से बुरा ना कहें और ना ही सुने.. इस दिन भूखे व्यक्ति को भोजन अवश्य कराएं. माघी अमावस्या के दिन अनाज, वस्त्र, तिल, आंवला, कंबल, पलंग, घी और गौशाला में गाय के लिए भोजन का दान करना चाहिए.. मान्यताओं के मुताबिक माघ अमावस्या पर पितरों का तर्पण करने से उन्हें मोक्ष की प्राप्ति होती है..
MH ONE TV NETWORK PVT. LTD
Regd. Office: Khasra No.51/1 Min, 51/10 Min,51/26 Min & 52/6 Min At Village Bakoli Alipur, Main G.T. Karnal Road Delhi-110036, India.
Phone – 011-40402000