चंद्र ग्रहण के समय, सूतक और अपनी राशि पर प्रभाव हर कोई जानना चाहता है। इस बार कार्तिक महीने में ही लगातार दो ग्रहण पड़ने से इसकी अहमियत बढ़ गई है। कार्तिक अमावस्या पर सूर्य ग्रहण लगा तो पूर्णिमा पर चंद्र ग्रहण 2022 लगने जा रहा है। ज्योतिष के अनुसार, इस ग्रहण का चार राशियों पर शुभ प्रभाव पड़ रहा है। इसके बारे में आपको यहां विस्तार से जानकारी मिलेगी।
कार्तिक पूर्णिमा पर लगेगा चंद्रग्रहण
कार्तिक शुक्ल पूर्णिमा 8 नवंबर मंगलवार को भरणी नक्षत्र मेष राशि में वर्ष 2022 का दूसरा व अंतिम खग्रास चंद्रग्रहण लगेगा.. पटना में यह ग्रहण दृश्य होगा.. पटना में ग्रहण की शुरुआत चंद्रोदय के साथ ही हो जाएगी.. पटना में चंद्र ग्रहण शाम पांच बजे शुरू होगा.. 05 बजकर 06 मिनट पर ग्रहण मध्य काल पर होगा, जबकि शाम 7 बजकर 26 मिनट पर ग्रहण समाप्त होगा.
सूतक अवधि में नहीं करें ये काम
चंद्र ग्रहण का सूतक के प्रारंभ होने से नौ घंटे पहले ही लग जाता है.. ज्योतिष के अनुसार इस अवधि में कोई शुभ कार्य नहीं करना चाहिए.. इस दौरान भगवान का भजन और स्मरण करना श्रेयष्कर है, लेकिन भगवान की प्रतिमा का स्पर्श या पूजा-अर्चना नहीं करनी चाहिए.. ग्रहण या सूतक अवधि में सोने से भी मना किया गया है.. इस दौरान भोजन भी ग्रहण नहीं करना चाहिए.. ग्रहण की समाप्ति के बाद स्नान करना चाहिए, साथ ही देव प्रतिमाओं को भी स्नान कराकर पूजा-अर्चना करनी चाहिए.. इसके बाद ही अन्य कार्य करने चाहिए।
इन राशि वालों के लिए शुभ है यह ग्रहण
ज्योतिषियों के अनुसार चंद्र ग्रहण से मिथुन, कर्क, वृश्चिक और कुंभ राशि वालों को लाभ होगा.. इस ग्रहण से मिथुन राशि वाले जातकों को लाभ, कर्क वालों को सुख, वृश्चिक को सौख्य, कुंभ को श्री हासिल होगी.. इसी तरह मेष राशि को घात, वृषभ राशि को हानि, सिंह राशि को मान नाश, कन्या को मृत्यु तुल्य कष्ट, तुला को स्त्री पीड़ा, धनु वालों को चिंता, मकर को व्यथा और मीन वालों को क्षति का फल प्राप्त होगा.. ग्रहण के समय ईश्वर का स्मरण करने से दोष का असर कम होता है..
MH ONE TV NETWORK PVT. LTD
Regd. Office: Khasra No.51/1 Min, 51/10 Min,51/26 Min & 52/6 Min At Village Bakoli Alipur, Main G.T. Karnal Road Delhi-110036, India.
Phone – 011-40402000